WhatsApp Image 2024 12 17 at 12.07.49 PM

जॉर्जिया में दर्दनाक हादसा, 11 भारतीयों की गई जान

खबर को शेयर करें
WhatsApp Image 2024 12 17 at 12.07.49 PM 1

जार्जिया के गुदौरी में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 12 लोगों की जान चली गई, जिनमें से 11 भारतीय हैं। यह जानकारी भारतीय मिशन ने दी है। रिपोर्ट्स की माने तो मृतकों के शरीर पर किसी तरह के जख्म या हिंसा के निशान नहीं मिले। बता दें की प्रारंभिक जांच के अनुसार, हादसा रेस्टोरेंट के पास रखे जनरेटर से निकली जहरीली गैस कार्बन मोनोऑक्साइड के कारण हुआ। मृतकों में एक स्थानीय लड़की भी शामिल है, जबकि 11 भारतीयों में से 10 पंजाब के बताए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है की मृतकों की पहचान गुरविंदर कौर, अमरिंदर कौर, मनिंदर कौर, गगनदीप सिंह, रविंदर सिंह, वरिंदर सिंह, संदीप सिंह, समीर कुमार, हरविंदर सिंह, प्रीतम लाल और रविंदर कुमार के रूप में हुई है। बता दें की पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम का एक दंपती भी मृतकों में शामिल पाया गया है, जिससे उनके परिवारों में मातम पसर गया है। स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी है और शवों को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।