TAL qatar airways airplane QATARNY0823 df1950ef00b44c83b7148958c2d51ba5

15 घंटे की फ्लाइट में शव के साथ बैठ के आये कपल,कहा: ” जिंदगी का सबसे बुरा अनुभव”..

खबर को शेयर करें

एक चौंकाने वाली घटना में एक कपल को 15 घंटे की फ्लाइट में एक शव के साथ बैठने के लिए मजबूर कर दिया गया। यह घटना कतर एयरवेज की एक फ्लाइट में हुई, जो मेलबर्न से दोहा जा रही थी।फ्लाइट के दौरान एक महिला यात्री की अचानक मौत हो गई। क्रू मेंबर्स ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन असफल रहे। इसके बाद महिला का शव बिजनेस क्लास में ले जाने का प्रयास किया गया, लेकिन संकरी गली होने के कारण यह संभव नहीं हो पाया।

1001553342

फ्लाइट में मौजूद यात्रियों मिशेल रिंग और जेनिफर कॉलिन के पास दो अतिरिक्त सीटें थीं। क्रू मेंबर्स ने कपल से सीट बदलने का अनुरोध किया ताकि महिला का शव वहां रखा जा सके। मिशेल ने बताया कि उन्होंने बिना सोचे-समझे सीट बदलने की सहमति दे दी, जिसके बाद उनके स्थान पर शव रख दिया गया।मिशेल के मुताबिक, उन्हें पूरे चार घंटे तक शव के साथ सफर करना पड़ा। फ्लाइट के इटली पहुंचने के बाद भी कपल को अपनी सीट पर ही बैठने के लिए कहा गया, ताकि पहले शव को उतारा जा सके।मिशेल ने इस अनुभव को “जिंदगी का सबसे बुरा अनुभव” बताया। इस घटना को लेकर कतर एयरवेज ने आधिकारिक बयान जारी किया। एयरलाइन ने कहा, “हमारी संवेदनाएं उस यात्री के परिवार के साथ हैं, जिनका हमारी फ्लाइट में निधन हो गया। हम किसी भी असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हैं और अपनी नीतियों के तहत यात्रियों से संपर्क कर रहे हैं।”