ईरान ने अमेरिका को दिया मदद का हाथ, लॉस एंजिल्स में लगी आग पर काबू पाने में करेगा सहयोग
Azad reporter news desk: लॉस एंजिल्स में लगी भयंकर आग पर काबू पाने के लिए ईरान ने अमेरिका की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है। ईरान की रेड क्रिसेंट सोसाइटी (IRCS) की ओर से मदद की पेशकश की गई है। IRCS हेड पीरहुसैन कोलीवंद ने अमेरिकी रेड क्रॉस के सीईओ क्लिफ होल्ज को संदेश भेजकर आग से हुए नुकसान पर दुख जताया है और इसे एक बड़ी त्रासदी बताया है।ईरान की ओर से मदद की पेशकश इसलिए खास है क्योंकि दोनों देशों में काफी समय से तनातनी चल रही है। ईरान ने आग की भयावहता को देखते हुए दुश्मनी को भूलकर मदद का हाथ बढ़ाया है। कोलीवंद ने कहा है कि ईरानी रेड क्रिसेंट सोसाइटी अपनी विशेष रैपिड रिएक्शन टीमों, बचाव उपकरणों और प्रशिक्षित कर्मियों को तुरंत अमेरिका भेजने के लिए तैयार है।लॉस एंजिल्स में बीते पांच दिन से आग लगी है, जिसमें अब तक 12,300 से ज्यादा इमारतें तबाह हो गई हैं और कम से कम 11 लोगों की जान गई है। आग के कारण अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के बड़े हिस्से में बिजली की आपूर्ति भी बाधित हुई है¹।