WhatsApp Image 2025 01 10 at 12.39.10 PM

कैलिफोर्निया में आग का भीषण तांडव, 28,000 एकड़ इलाका जलकर खाक, 2 लाख लोग घर छोड़ने पर मजबूर

खबर को शेयर करें
WhatsApp Image 2025 01 10 at 12.39.12 PM

कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस में लगी भीषण आग ने पूरे क्षेत्र को भयभीत कर दिया है। पिछले चार दिनों से लगी यह आग अब तक 40,000 एकड़ क्षेत्र में फैल चुकी है, जिससे 10,000 से ज्यादा इमारतें पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी हैं। आग से हुए विनाश में 10 लोगों की जान जा चुकी है और 30,000 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है। करीब 50,000 लोगों को घर खाली करने का आदेश दिया गया है, जबकि 3 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने आग के और फैलने की आशंका जताते हुए शनिवार तक सतर्क रहने की चेतावनी दी है। लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने इसे ‘परमाणु बम गिरने जैसा दृश्य’ बताया है। आग की विकरालता को देखते हुए हेलिकॉप्टरों और विमानों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन तेज हवाएं आग को अलग-अलग स्थानों पर फैला रही हैं। इस आपदा को देखते हुए 7,500 फायरफाइटर्स आग बुझाने में जुटे हुए हैं।

WhatsApp Image 2025 01 10 at 12.39.11 PM 1 1

कैलिफोर्निया में लगी इस आग से अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री का मुख्यालय, हॉलीवुड भी प्रभावित हो सकता है। लॉस एंजिलिस के पॉश इलाके ब्रेटनवुड में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के घर को भी खाली करने के आदेश दिए गए हैं। इस आग के कारण हॉलीवुड हिल्स स्थित कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले जल गए हैं, जिनमें पेरिस हिल्टन और स्टीवन स्पिलबर्ग जैसे सेलिब्रिटीज शामिल हैं। पेरिस हिल्टन का घर 72 करोड़ रुपए की कीमत का था। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि कई स्थानों पर फायर हाइड्रेंट्स तक सूख चुके हैं। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस आपदा के कारण अपना इटली दौरा रद्द कर दिया और पुनर्निर्माण के लिए केंद्र सरकार के द्वारा हर संभव सहायता देने की बात की है। इस भीषण आपदा के बीच, बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही भी कैलिफोर्निया की आग में फंस गई थीं, और उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर अपनी जान की सलामती और रेस्क्यू का अनुभव साझा किया।

WhatsApp Image 2025 01 10 at 12.39.11 PM