IMG 20250304 WA0032
|

19 नवंबर 2023 का बदला ले पाएगी भारतीय टीम, या ट्रैविस हेड एक बार फिर बनेंगे रोढ़ा

खबर को शेयर करें

Azad reporter desk: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आज भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगी। मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है अब यह देखना होगा कि क्या 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबला का बदला आज भारतीय टीम ले पाएगी या नहीं या फिर एक बार हेड अर्चन बनेंगे।

IMG 20250304 WA0033

अगर बारिश की बात करें तो अगर मैच बारिश के कारण नहीं होता है तो मैच रिजर्व डे में जाएगा और अगर रिजर्व डे के दिन भी रिजल्ट नहीं आता है तो स्टेज मुकाबले ने ग्रुप टॉप पर रहने की वजह से भारतीय टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगा