1050774 kohli rohit kl rahul
|

इस क्रिकेटर के घर दोहरी हुई खुशियां, जल्द ही बनने वाले हैं पिता…

खबर को शेयर करें

Azad reporter desk: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत के बाद केएल राहुल की खुशियां दोहरी हो गई हैं। क्रिकेटर जल्द ही पिता बनने वाले हैं। बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी की बेटी और केएल राहुल की पत्नी आथिया शेट्टी ने हाल ही में बेबी बम्प के साथ फोटो शेयर की हैं। इन तस्वीरों में केएल राहुल उनकी गोद में लेटे नजर आ रहे हैं।

athiya shetty baby shoot 1741790312387 v

चैंपियंस ट्रॉफी में केएल राहुल का धमाकेदार प्रदर्शन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में केएल राहुल ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता। टीम को जिताने के लिए बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सधी हुई पारी खेली और जीत दिलाई। इस पूरी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में केएल राहुल ने अहम भूमिका निभाई।

आथिया शेट्टी ने शेयर की बेबी बम्प की तस्वीरें

बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी ने हाल ही में बेबी बम्प के साथ फोटो शेयर की हैं। इन तस्वीरों में केएल राहुल उनकी गोद में लेटे नजर आ रहे हैं। आथिया शेट्टी ने कुछ दिनों पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दी थी। अब उन्हें बेबी बम्प के साथ फोटो शेयर की हैं।आथिया शेट्टी का बॉलीवुड करियरआथिया शेट्टी एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं और 3 फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

अपने पिता सुनील शेट्टी के नक्शे कदम पर चलते हुए आथिया ने भी 2015 में फिल्म ‘हीरो’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली लीड रोल में नजर आए थे और दोनों स्टारकिड्स ने डेब्यू किया था। इसके बाद 2017 में ‘मुबारकां’ और 2019 में ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में नजर आईं।