IMG 20240428 WA0042

Summer Camp For Madarsa Going Student’s

खबर को शेयर करें

जमशेदपुर : मानगो गांधी मैदान में 15 मई से शहर के विभिन्न मदरसों का तीन दिवसयी समर कैंप का आयोजन किया जाएगा।

जानकारी देते हुए मानगो वेलफेयर मिशन के डा. अफरोज शकील व मो. ताहिर हुसैन ने बताया कि समर कैंप में फुटबाल, क्रिकेट, हैंडबाल समेत अन्य खेलों की बारीकियों के बारे में बताया जाएगा। साथ ही फिट रहने के गुर भी सिखाया जाएगा। डा. अफरोज ने बताया कि संस्था की कोशिश है कि बच्चे मदरसा तक ही सीमित नहीं रहे। वह खेल के माध्यम से भी भविष्य संवार सकते हैं। मो. राशिद ने बताया कि इस बार समर कैंप के विजेता टीमों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।