अरचिता12
|

अर्चिता मोहंती बनी झारखंड की पहली ताइक्वोंडो रजत पदक विजेता…

खबर को शेयर करें

Jharkhand news: अर्चिता मोहंती, अरका जैन यूनिवर्सिटी की एक होनहार छात्रा, ने 13वीं राष्ट्रीय सीनियर पूसा ताइक्वोंडो चैम्पियनशिप 2024-25 में रजत पदक जीतकर अपने विश्वविद्यालय और झारखंड राज्य को गौरवान्वित किया है। यह प्रतिष्ठित चैम्पियनशिप तेलंगाना के हैदराबाद स्थित कोटला विजय भास्कर रेड्डी स्टेडियम में आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर से 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया।अर्चिता ने अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और कुशलता के बल पर पहला राउंड 4 पॉइंट से, दूसरा 8 पॉइंट से, और तीसरा 6 पॉइंट से जीतकर अपनी श्रेणी में उपविजेता बनीं। उनकी यह उपलब्धि उनकी लगन, अनुशासन और अदम्य साहस का परिचायक है।अर्चिता मोहंती बी कॉम ऑनर्स की छात्रा हैं और उन्होंने अपनी इस उपलब्धि से न केवल अपने परिवार और विश्वविद्यालय को बल्कि पूरे झारखंड राज्य को गौरवान्वित किया है। अर्चिता की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर अरका जैन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ ईश्वरन अय्यर, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ अंगद तिवारी, रजिस्ट्रार डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव, और संयुक्त रजिस्ट्रार डॉ जसबीर सिंह धंजाल ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।अरका जैन यूनिवर्सिटी हमेशा अपने छात्रों को खेल और शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है। विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और संसाधन प्रदान किए जाते हैं, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। अर्चिता मोहंती की यह सफलता न केवल उनके व्यक्तिगत संघर्ष और मेहनत का परिणाम है बल्कि यह अरका जैन यूनिवर्सिटी की खेल संस्कृति और अनुशासन को भी दर्शाती है। विश्वविद्यालय परिवार को उम्मीद है कि अर्चिता भविष्य में और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगी और देश का नाम रोशन करेंगी।