सरायकेला-खरसावां: राजनगर में जल संकट! जल जीवन मिशन फेल, महिलाओं ने हाथों में बाल्टी लेकर किया प्रदर्शन…

Seraikela-Kharsawan News: राजनगर प्रखंड के बाना पंचायत अंतर्गत कोलाबाड़िया ऊपर टोला में जल जीवन मिशन पूरी तरह फेल साबित हो रहा है। यहां पानी की समस्या इतनी गंभीर हो गई है कि महिलाएं हाथों में बाल्टी लेकर पीएचईडी विभाग के खिलाफ सड़क पर उतर आईं और जोरदार प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि योजना के नाम पर केवल पानी की टंकी खड़ी कर दी गई, लेकिन घर-घर पाइपलाइन कनेक्शन अब तक नहीं मिला। वहीं गांव के सभी नलकूप खराब पड़े हैं और सोलर मिनार भी सिर्फ दिखावे की चीज बनकर रह गए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें पीने के पानी के लिए नदी का सहारा लेना पड़ रहा है। ठेकेदारों पर आरोप है कि उन्होंने घटिया काम कर केवल भुगतान ले लिया। गांववालों ने विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत का भी आरोप लगाया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रखंड के कई गांवों में गायत्री कंस्ट्रक्शन के माध्यम से काम कराया गया, लेकिन अधिकांश जगह पाइपलाइन फट चुकी है, टंकी से पानी नहीं उठता और सोलर पैनल भी खराब पड़े हैं।
ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए ताकि ठेकेदारों और विभाग में हुए घोटाले का खुलासा हो सके। यह घटना झारखंड में सरकारी योजनाओं की असलियत और प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है।

