जमशेदपुर के आदित्यपुर निवासी गोलगप्पा विक्रेता ने की आत्महत्य…
Jamshedpur news:सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना माझी टोला में एक दुखद घटना घटी। जैदेव साई (32) ने सोमवार दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता मधुसुदन साई ने बताया कि उनका बेटा आदित्यपुर इमली चौक के पास गोलगप्पा का ठेला लगाता था।मधुसुदन साई ने बताया कि सोमवार दोपहर जैदेव का पत्नी से विवाद हुआ, जिससे वह क्रोध में आकर छत पर चला गया और फांसी के फंदे से झूल गया।
कुछ देर बाद जब परिजन छत पर गये तो जैदेव को फंदे से लटका पाया। पड़ोसियों के सहयोग से उसे उतार कर टीएमएच लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जैदेव नशा का आदी था, जिसके कारण उसका अक्सर ही पत्नी से विवाद होता था। मधुसुदन साई ने बताया कि उनके बेटे की शादी 4 साल पहले हुई थी। बहू गर्भवती है और उसका 4 साल का एक बच्चा है। फिलहाल जैदेव के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।आदित्यपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि जैदेव के आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि जैदेव के परिजनों ने किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की है।जैदेव की आत्महत्या की खबर से उनके परिवार और आसपास के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है। लोगों ने जैदेव की आत्महत्या पर दुख व्यक्त किया है और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में सहारा देने की बात कही है।