Installation Of 10 MVA Transformer In Tamulia
कपाली और तमोलिया के बिजली उपभोक्ताओं को अब ओवर लोड शेडिंग और ट्रिप जैसे समस्याओं से निजात मिलने वाला है क्यूंकि कपाली के लोगों का बरसों पुराना मांग था कि तमोलिया और इस्लाम नगर के दो अलग अलग फीडर हो ताकि जब तमोलिया में बिजली को लेकर कुछ खराबी होता है तो इस्लाम नगर के उपभोक्ताओं को दिक्कत ना हो अब इस मांग को पूरा करते हुए 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है और तमोलिया और इस्लाम नगर का अलग अलग फीडर किया गया है।