Al Kabir College में Annual Blood Donation Camp का हुआ आयोजन…

शनिवार को Al Kabir College में एक-दिवसीय Annual रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की मुख्य अतिथि ईचागढ़ विधायक श्रीमति सबिता महतो ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और रक्तदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि यहाँ अब डिग्री स्तर की पढ़ाई शुरू होने से क्षेत्र में शिक्षा का स्तर और बेहतर होगा।

इस कार्यक्रम को वालिंटियरी ब्लड डोनेशन एसोसिएशन और ब्लड सेंटर जमशेदपुर के सहयोग से आयोजित किया गया।

शिविर में कुल लगभग 160 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया जिसमें से 80% रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान किया। वहीं दया अस्पताल की ओर से रक्त दाताओं का मुफ्त शुगर एवं लिपिड प्रोफाइल जांच किया गया।

रक्तदान शिविर के सफल संचालन में श्री सैयद आतिफ गुलरेज़ सहित संस्थान के कई सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस मौके कॉलेज के प्रिंसिपल वारिस सरवर इमाम ही ने भी सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।


