आदित्यपुर में महिला से मारपीट, बचाने आए पति और बेटी भी हुए घायल…

Jharkhand:सरायकेला-खरसावां जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र के रोड नंबर 14 कुलुपटांगा बस्ती में सोमवार शाम एक महिला के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। इस घटना में महिला के साथ-साथ उसके पति और बेटी को भी चोटें आई हैं।
पीड़िता सुखमारो गोप (35) ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि सोमवार शाम करीब 6:30 बजे वह अपने घर के फटे तिरपाल को हटाकर एस्बेस्टस (छत की चादर) लगवा रही थी। इसी दौरान शंकर गोप, साहिल गोप, जोशना गोप, रेशमी गोप और सुलोचना गोप वहां पहुंचे और अल्बेस्टर लगाने से मना करने लगे।
जब सुखमारो ने कारण पूछा तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान महिला को नाक और मुंह में चोटें आईं।
मारपीट होते देख जब महिला का पति और बेटी बीच-बचाव करने आए, तो आरोपियों ने उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह हस्तक्षेप कर पीड़िता को बचाया।
घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल जमशेदपुर लाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार हुआ। महिला ने बताया कि वह इस घटना से बहुत डरी और सहमी हुई है। उसने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।