IMG 20240123 WA0021

Youth Congress: चक्रधरपुर के सौरव अग्रवाल बने पूर्वी सिंहभूम (Jamshedpur) के युवा कांग्रेस प्रभारी

खबर को शेयर करें

आगामी कुछ महीनों में झारखंड में डबल चुनाव होने वाला है पहले लोकसभा का चुनाव उसके बाद झारखंड विधान सभा चुनाव होगा। इसको लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों रणनीतियां बनाने में लग गई है।

इस संदर्भ में युवा कांग्रेस की टीम ने झारखंड के सभी जिलों में नए प्रभारी की नियुक्ति की है जिसमें चक्रधरपुर के कांग्रेस के सक्रिय सदस्य सौरभ अग्रवाल अग्रवाल को पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) को युवा कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है।

61 kC9KRtYL