Jharkhand News : विधायक जयराम महतो की टिप्पणी से पत्रकारों में रोष, प्रेस क्लब ने दी नसीहत

डुमरी से विधायक और जेएलकेएम सुप्रीमो जयराम महतो द्वारा रांची में शुक्रवार को पत्रकारों के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी ने पत्रकार जगत में नाराजगी पैदा कर दी है। सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब ने इस टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए जयराम महतो को अपनी सीमाओं में रहकर विधायकी करने की सलाह दी है।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने क्लब से जुड़े पत्रकारों को जयराम महतो और उनकी पार्टी जेएलकेएम के कार्यकर्ताओं और कार्यक्रमों का बहिष्कार करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जयराम महतो के बयान से साफ होता है कि उन्हें पत्रकारों और अधिकारियों की गरिमा का सम्मान नहीं है। श्री सिंह ने यह भी कहा कि जयराम महतो के समर्थक अक्सर विवादित गतिविधियों में लिप्त रहते हैं और यह घटना उनकी मानसिकता को दर्शाती है।
मनमोहन सिंह ने उन पत्रकारों की भी आलोचना की जिन्होंने जयराम महतो के नकारात्मक रवैये के बावजूद उन्हें कवरेज दिया। उन्होंने रांची के पत्रकारों से जयराम महतो के खिलाफ तुरंत विरोध दर्ज कराने की अपील की है।
प्रेस क्लब ने साफ कहा है कि जब तक जयराम महतो पत्रकारों से माफी नहीं मांगते, तब तक उन्हें मीडिया कवरेज नहीं दी जानी चाहिए।
#JairamMahato #JournalistUnity #PressFreedom #JharkhandPolitics #MediaEthics