20240217 153924 scaled

NSUI Jamshedpur Press Conference:- अग्निपथ योजना के खिलाफ़ एनएसयूआई जमशेदपुर , तिलक पुस्तकालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन।

खबर को शेयर करें

NSUI Press Conference :- आज शनिवार बिष्टुपुर स्थित तिलक पुस्तकालय में एनएसयूआई द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया प्रेस को संबोधित करते हुए एनएसयूआई पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सचिन कुमार सिंह ने कहा की विगत दो वर्षों में 50 लाख अभ्यर्थियों ने 2019 से 2022 के बीच सैनिक में नियुक्ति के लिए आवेदन दिया जिसमें डेढ़ लाख नौजवान चयनित हुए जिनका जॉइनिंग लेटर आज तक नहीं दिया गया और आगे की परक्रिया को पूर्ण रूप से रोक दिया गया है।

20240217 154126

इस विषय को लेकर उन अभ्यर्थियों ने भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी से मिलकर अपनी बातों को रखा थाजिसके बाद राहुल गांधी द्वारा एनएसयूआई को यह जिम्मेदारी की गई है कि पूरे देश भर में जय जवान कैंपेन चला के वैसे सभी अभियार्थियों को जोड़ना है जो अग्निपथ योजना के विरोध में है। सचिन ने कहा की सैनिकों के सुविधा तथा उनके परिवार को मिलने वाली सभी सुविधाओं को दिलवाने के लिए उनकी संगठन सैनिकों के साथ खड़ी है एवं उनके आवाज में उनके संगठन द्वारा आवाज बुलंद किया जाएगा।