IMG 20240123 WA0008

Jamshedpur: नौशाद अंसारी को बनाया गया लातेहार युवा कांग्रेस प्रभारी।

खबर को शेयर करें

Jamshedpur


इस साल चुनाव का त्यौहार है और झारखंड में तो डबल धमाका होगा । एक ओर लोकसभा चुनाव उसके बाद झारखंड विधानसभा चुनावों होना है। इसको लेकर तमाम राजनितिक पार्टी अभी से स्ट्रेटजी और ब्लू प्रिंट बनाने में लग गई है। इस सन्दर्भ में युवा कॉन्ग्रेस की टीम ने झारखंड के अलग-अलग जिले में नए प्रभारी की नियुक्ति की है जिसमें जमशेदपुर के बिस्तुपुर निवासी मोहम्मद नौशाद अंसारी को लातेहार का प्रभारी बनाया गया है।
61 kC9KRtYL