08 02 2024 baba siddique 23648314 112124291

मुंबई में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, 48 साल बाद बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस का दामन छोड़ा

खबर को शेयर करें

5 दशकों से कांग्रेस पार्टी का दामन थामे पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस से अलग होने की बात कही है उन्होंने कहा 48 साल से वह कांग्रेस के सदस्य है और इनका यह सफर काफी अच्छा रहा है अब वह खुद को पार्टी से अलग कर रहे हैं हालांकि किन कारण से वो पार्टी छोड़ रहे है इसका जिक्र उन्होंने नहीं किया है लेकिन एक तरफ चर्चा है कि हो सकता है बाबा सिद्दीकी एनसीपी ज्वाइन करेंग।

बाबा सिद्दीकी द्वारा कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ने पर कांग्रेस को मुंबई में एक बड़ा झटका लगा है