imran masood file photo 2025 04 0a7b9236940fab04a9590a861090c74d
|

वक्फ कानून पर सांसद इमरान मसूद का विवादित बयान, कहा:1 घंटे में…

खबर को शेयर करें

Azad reporter desk: केंद्र सरकार ने वक्फ बोर्ड कानून को पास कर दिया है. संसद में इस पर बिल पास होने के बाद से ही बवाल मचा हुआ है. कई जगहों पर इसे लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस कानून को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बयान आया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने में कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो वह एक घंटे के भीतर वक्फ कानून को निरस्त कर देगी. इसके साथ ही, उन्होंने मुर्शिदाबाद में हिंसा पर चिंता जताया है. इमरान मसूद ने सोमवार को वक्फ कानून को लेकर अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट किया है.

उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार बनेगी तो इस कानून को पलट देंगे. मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि उन्हें निराश नहीं होना चाहिए. सभी को प्रार्थना करनी चाहिए कि हम सत्ता में आएं. जिस दिन हम सत्ता में आएंगे, हम एक घंटे के भीतर इस कानून को निरस्त कर देंगे.

वक्फ पर कांग्रेस का रूखदेशभर में इस कानून को लेकर विरोध हो रहा है. कई विपक्षी पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है. इस कानून को चुनौती दे रहे हैं. रविवार को हैदराबाद में भी वक्फ कानून के खिलाफ एक रैली निकाली गई थी. इसमें प्रदर्शनकारियों ने इसे निरस्त करने की मांग की थी. इस रैली में शामिल इमरान मसूद ने लोगों से इस मुद्दे पर एकजुट रहने की अपील की.