FB IMG 1714388178049
|

Jamshedpur: Shahnawaz Ahmad May Contest Lok Sabha Election

खबर को शेयर करें

कांग्रेस छोड़ जमशेदपुर के शाहनवाज अहमद उतर सकते हैं चुनावी मैदान में, 4 मई को नामांकन दाखिल करने की संभावना।

Screenshot 20240429 163252 Google

जमशेदपुर मानगो के रहने वाले मंत्री बन्ना गुप्ता के करीबी एवं कांग्रेस जिला प्रवक्ता शाहनवाज अहमद पार्टी छोड़ लोकसभा मैदान में उतर सकते हैं। उनके करीबी से मिली जानकारी के अनुसार जयराम महतो की पार्टी जेबीकेएसएस शाहनवाज अहमद से संपर्क में है।

FB IMG 1714386610940

संभावित शाहनवाज अहमद जेबीकेएसएस से प्रत्याशी हो सकते है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 4 मई को शहनवाज अहमद नामांकन दाखिल करेंगे।

Screenshot 20240429 163223 Google

इंडिया गठबंधन द्वारा जमशेदपुर लोकसभा सीट से समीर महंती को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद आपसी कलह सामने आ रही है कांग्रेस के कई कार्यकर्ता इस फैसले के विरुद्ध खड़े नजर आ रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर 14 लोकसभा सीट में इंडिया गठबंधन द्वारा एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं देने पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग खुद को ठगा हुआ भी महसूस कर रहे है।