यह देश का आंधी है यह राहुल गांधी है: अफसर इमाम
भारत जोड़ो न्याय यात्रा में झारखंड से यात्रा में सम्मिलित होकर पूर्वी सिंहभूम प्रोफेशनल्स कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अफ़सर इमाम यात्रा के साथ चलते हुए उड़ीसा में अपने नेता राहुल गांधी से मिले। और अफसर इमाम ने कहा कि जिस तरह से देश में सरकारी तंत्रों और एजेंसियों का दुरुपयोग करके बड़े-बड़े नेताओं को अपने सामने नतमस्तक किया जा रहा है।आज बिना डर भय और खौफ के एकमात्र देश के नेता जो देश का भविष्य और आवाज बनकर सड़कों पर उतरकर भय,भूख,भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी और नफ़रत जैसे मुद्दों की लड़ाई लड़ रहे हैं। उनका नाम राहुल गांधी है। न्याय यात्रा के दौरान उन्हें उड़ीसा में राहुल गांधी ने बुलाया और हाथ पकड़ कर कहा कि डरो मत।मुझ जैसे कार्यकर्ता का मनोबल बढ़ाने और हौसला अफज़ाई करने के लिए मैं अपने नेता को दिल से सलाम करता हूं। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जिस तरह से राहुल जी की न्याय यात्रा को देश की जनता का आपार समर्थन मिल रहा है,आने वाला समय निश्चित तौर पर हिंदुस्तान में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। ये देश का आंधी है ये राहुल गांधी है।
