ज़ेबा खान बनीं बदली विधानसभा की कन्वेनर, दिल्ली में कांग्रेस को नई उम्मीदें
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र बदली विधानसभा क्षेत्र के लिए ज़ेबा खान को समन्वयक नियुक्त किया है। एआईसीसी दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी और विधायक क़ाज़ी मोहम्मद निज़ामुद्दीन ने इस संबंध में आधिकारिक नियुक्ति पत्र जारी किया।

पत्र में ज़ेबा खान के अनुभव और पार्टी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का जिक्र करते हुए उन्हें जल्द से जल्द अपनी जिम्मेदारियां संभालने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को विश्वास है कि ज़ेबा खान की नियुक्ति से बदली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को मज़बूती मिलेगी।
