यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा हुई गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप
हरियाणा: हरियाणा के हिसार जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जहां पुलिस ने महिला यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. ज्योति मल्होत्रा एक ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर हैं जो ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं. उनके चैनल के 377K फॉलोअर्स हैं.
गिरफ्तारी के कारणपुलिस के अनुसार ज्योति मल्होत्रा पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी की और संवेदनशील जानकारी साझा की. ज्योति ने स्वीकार किया है कि वह 2023 में पाकिस्तान हाई कमीशन गई थीं जहां उनकी मुलाकात अहसान उर रहीम उर्फ दानिश से हुई थी. इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान में अली अहवान के माध्यम से पाकिस्तानी अधिकारियों से संपर्क किया और भारत लौटने के बाद व्हाट्सएप, स्नैपचैट और टेलीग्राम के जरिए उनसे जुड़ी रहीं.
पूछताछ में ज्योति ने बताया कि वह पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव के संपर्क में भी थीं.अन्य गिरफ्तारियांज्योति मल्होत्रा के साथ-साथ पांच अन्य लोगों को भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक आरोपी अहसान उर रहीम उर्फ दानिश को विदेश मंत्रालय ने ‘पर्सन नोन ग्राटा’ घोषित किया है. इस घटना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से जासूसी गतिविधियों के बढ़ते खतरे को उजागर किया है. सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गहन जांच कर रही हैं और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही हैं कि ऐसी गतिविधियों पर काबू पाया जा सके.