1000208831

कैसी है ये हैवानियत! 16 वर्षीय बेटी ने आशिक के लिए मां को ही मार डाला, हथौड़े से कुचला सिर…

खबर को शेयर करें
1000208831

Azad Reporter desk: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 16 साल की लड़की ने अपने आशिक के साथ मिलकर अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। यह मामला हैदराबाद के जीडीमेटला इलाके का है।

लड़की की मां एक सिंगल मदर थीं और अपनी दो बेटियों की परवरिश अकेले कर रही थीं। उन्होंने समाज में भी सक्रिय भूमिका निभाई थी। लड़की की इंस्टाग्राम पर एक 19 साल के डीजे शिवा से दोस्ती हुई जो बाद में प्यार में बदल गई।

कुछ दिन पहले लड़की घर से भाग गई थी, लेकिन पुलिस ने उसे खोजकर मां को सौंप दिया। इसके बाद मां-बेटी में रोज झगड़े होने लगे।

23 जून की शाम लड़की ने अपने प्रेमी शिवा को बुलाया। शिवा अपने भाई यशवंत के साथ आया। दोनों ने पहले महिला को साड़ी से गला घोंटने की कोशिश की, लेकिन वह पूरी तरह नहीं मरीं। इसके बाद लड़की ने फिर से शिवा को बुलाया और दोनों भाइयों ने मिलकर हथौड़े से मां का सिर और नाक कुचल कर हत्या कर दी।

बाद में लड़की ने झूठ बोलते हुए कहा कि मां कुर्सी से गिर गई हैं लेकिन जब पुलिस पहुंची तो उन्हें शक हुआ और जांच में पूरी सच्चाई सामने आ गई।

पुलिस ने लड़की, शिवा और उसके भाई यशवंत को गिरफ्तार कर लिया है। लड़की को जुवेनाइल एक्ट के तहत हिरासत में भेजा गया है और बाकी दोनों को जेल भेजा गया है।

यह घटना समाज को झकझोरने वाली है जहां प्यार के नाम पर एक बेटी अपनी मां की जान ले बैठी।