WhatsApp Image 2024 12 09 at 9.52.32 AM

West Bengal: मुर्शिदाबाद में बम 💣 धमाका💥, 3 लोगों की मौत

खबर को शेयर करें

मुर्शिदाबाद, West Bengal: जिले में बम धमाके के कारण 3 लोगों की मौत हो गई है। धमाका किस वजह से हुआ और इसके पीछे की साजिश का पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। स्थानीय प्रशासन और बम निरोधक दल मौके पर मौजूद हैं।

यह घटना राज्य में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करती है। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

वहीं आज सुबह Delhi के स्कूल में भी बम धमाका की धमकी आई थी जिसके बाद Delhi Red Alert पर हैं

#WestBengal #Murshidabad #BombBlast