चलती ट्रेन में भारतीय रेलवे के दो कर्मचारियों ने की एक शख्स की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें कुछ बेहद डरावने होते हैं, जिनमें इंसान अपनी मानवता को खोकर जानवरों की तरह व्यवहार करता है। ऐसा ही एक भयानक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसमें भारतीय रेलवे के दो कर्मचारी एक शख्स की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। यह वीडियो एक ट्रेन का बताया जा रहा है, जिसमें टीटीई और अन्य रेलवे कर्मचारी मिलकर एक यात्री को ऐसी पिटाई दे रहे हैं, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाए। यह घटना ट्रेन में घटित हो रही थी, और कुछ यात्रियों ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुका है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि टीटीई काले कोट में उस शख्स पर सवार होकर उसे जमीन पर दबोच चुका था, जबकि एक अन्य रेलवे कर्मचारी बेल्ट से उस यात्री की पिटाई कर रहा था। यह बिल्कुल पुलिस जैसी थ्री डिग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था, जहां शख्स को पीट-पीटकर लगभग अधमरा कर दिया गया। यह सब चलती ट्रेन में हो रहा था और आस-पास बैठे लोग यह दर्दनाक दृश्य सिर्फ देख रहे थे।