04 02 2025 fatehpur train accident 23878237

एक ही ट्रैक पर आई दो मालगाड़ी की हुई टक्कर,चालक घायल…

खबर को शेयर करें

Azad reporter desk: फतेहपुर जिले में खागा कस्बे के पास पांभीपुर इलाके में दो मालगाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों मालगाड़ियों के चालक घायल हो गए हैं और दोनों गाड़ियों के इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।दुर्घटना के बाद विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है। घायल चालकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इस हादसे के कारण रेलवे यातायात प्रभावित हो गया है और कई ट्रेनों को रोका गया है या उनके मार्ग बदले गए हैं।

fatehpur train accident 1738642667477 16 9

जूनियर एग्जीक्यूटिव ज्ञान चंद सोनी ने बताया कि हादसे के बाद उन्होंने कानपुर से टावर वैगन लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शायद ड्राइवर सिग्नल मिस कर गया और अपनी स्पीड पर नियंत्रण नहीं रख पाया, जिससे दोनों मालगाड़ियों की टक्कर हो गई।उन्होंने बताया कि दोनों मालगाड़ियां एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आ गईं, जिससे उनकी सीधी टक्कर हो गई। इस टक्कर में दोनों गाड़ियों के इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और दोनों चालकों को गंभीर चोटें आईं।रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारण कई ट्रेनों को रोका गया है या उनके मार्ग बदले गए हैं।

Train Accident Fatehpur

उन्होंने बताया कि राहत व बचाव कार्य जारी है और घायल चालकों का इलाज किया जा रहा है।इस हादसे के कारण रेलवे यातायात प्रभावित हो गया है और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि वे हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।