ट्रंप की धमकी: ब्रिक्स देशों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की चेतावनी
Azad reporter news desk: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ब्रिक्स (BRICS) देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी दी है, जिसमें भारत भी शामिल है। ट्रंप ने कहा है कि अगर ब्रिक्स के सदस्य देश अमेरिकी डॉलर पर अपनी निर्भरता घटाने की कोशिश जारी रखते हैं, तो उन्हें 100 फीसदी टैरिफ का सामना करना पड़ेगा।ट्रंप के इस बयान का मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार पर भी असर देखने को मिला, और सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 850 अंक लुढ़क गया।
ट्रंप ने कहा है कि ब्रिक्स देशों को अमेरिकी डॉलर पर अपनी निर्भरता घटाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, नहीं तो उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे।ब्रिक्स एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जिसके सदस्यों में भारत, रूस, चीन, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, ईरान, मिस्र, इथियोपिया और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं। यह संगठन दुनिया का इकलौता ऐसा प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसका संयुक्त राज्य अमेरिका हिस्सा नहीं है।

भारत ब्रिक्स का अहम सदस्य है और इसकी अमेरिका के साथमजबूत कारोबारी संबंध हैं तो ऐसे में ट्रंप ने एक तरह से भारत कोभी एलर्ट सिग्नल भेजा है। भारत ने हाल ही में डॉलर से बाहरनिकलने (de-dollarisation) के खिलाफ अपनी स्थिति कोस्पष्ट किया। हालांकि विदेशी मामलों के मंत्री एस जयशंकर नेवॉशिंगटन में कार्नेंगी एंडाउमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस में इस परभारत की स्थिति को स्पष्ट किया कि डॉलर को निशाना बनाने कीकोई स्ट्रटेजी नहीं है।