1000208830

बेटियों के अपमान का बदला कुछ यूं लिया फौजी पिता ने, दान कर दी 4 करोड़ की प्रॉपर्टी…

खबर को शेयर करें
1000208830

Azad Reporter desk: तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले में एक रिटायर्ड फौजी पिता ने अपनी ही बेटियों के व्यवहार से आहत होकर करीब 4 करोड़ रुपये की संपत्ति एक मंदिर को दान कर दी। यह भावुक फैसला सेना से रिटायर एस. विजयन ने तब लिया जब उनकी बेटियां उन्हें बार-बार अपमानित कर रही थीं।

24 जून को अरुलमिगु रेनुगम्बाल अम्मन मंदिर की दान पेटी खोली गई तो उसमें सिक्कों और नोटों के साथ दो संपत्तियों के दस्तावेज और एक चिट्ठी भी मिली। चिट्ठी में विजयन ने लिखा कि उन्होंने स्वेच्छा से अपनी संपत्ति देवी को समर्पित की है क्योंकि वही उन्हें हमेशा सहारा देती आई हैं।

विजयन अरनी के पास केसवपुरम गांव में रहते हैं और पिछले 10 सालों से अकेले हैं। उनकी पत्नी से अनबन थी और बेटियां उनसे बार-बार संपत्ति मांगती थीं। उन्हें अपने खर्चों के लिए भी ताने दिए जाते थे। इस दर्द से तंग आकर उन्होंने यह बड़ा कदम उठाया।

विजयन ने साफ कहा “मेरे खुद के खर्च के लिए भी मेरे बच्चों ने मुझे ताना दिया। इसलिए अब मैं यह संपत्ति देवी को दे रहा हूं जिन्होंने मुझे हमेशा सहारा दिया।”