रथ यात्रा का नेतृत्व करने वाला ही आज नहीं पहुंच पाएगा अयोध्या, ऐन वक्त में बदला प्लान
अयोध्या में आज प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम आयोजित होना है इसको लेकर देश भर के तमाम बड़े लोगों को आमंत्रित किया गया है। राम मंदिर का निर्माण का सपना देखने वाले लालकृष्ण आडवाणी को भी इसमें आमंत्रित किया गया था लेकिन वह आज अयोध्या नहीं पहुंच पा रहे हैं इसका कारण बढ़ती ठंड और उनका स्वास्थ्य बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि जिस वक्त उन्हें आमंत्रित किया गया था उस वक्त उनका अयोध्या जाना तय था लेकिन बढ़ते ठंड और उनकी स्वास्थ्य की वजह से उन्होंने ऐन वक्त पर नहीं जाने का निर्णय लिया है वह अपने दिल्ली आवास से ही भव्य आयोजन को देखेंगे।
ज्ञात हो की लालकृष्ण आडवाणी शुरू से राम मंदिर का सपना देख रहे थे और एक वक्त में उनका रथ यात्रा पूरे देश भर में मशहूर हुआ था।