भूकंप से कांपी धरती, नेपाल से लेकर दिल्ली तक हिली जमीन
मंगलवार, 7 जनवरी की सुबह देश के कई राज्यों में धरती कांप उठी। नेपाल बॉर्डर के पास तिब्बत में 7.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जिसके झटके उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली-NCR और पश्चिम बंगाल तक महसूस किए गए। लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए।
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में सुबह 6:37 बजे आए झटके करीब 15 सेकंड तक महसूस किए गए। जलपाईगुड़ी और कूचबिहार में भी धरती हिली। बिहार के समस्तीपुर और मोतिहारी सहित अन्य इलाकों में 5.1 तीव्रता का भूकंप 6:40 बजे दर्ज किया गया।
नेपाल के भूवैज्ञानिक विभाग ने बताया कि भूकंप का केंद्र नेपाल-चीन सीमा के तिब्बती क्षेत्र डिंगे कांती में था। काठमांडू में भी तेज झटके महसूस किए गए। फिलहाल किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन अधिकारियों ने सतर्क रहने की अपील की है।