Meerut में शिव महापुराण कथा के दौरान भगदड़, कई लोग दबे
मेरठ के परतापुर क्षेत्र में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के दौरान एक बड़ी भगदड़ मच गई, जिसके कारण कई महिलाएं और बुजुर्ग दब गए। पिछले छह दिनों से चल रही इस धार्मिक कथा में हर दिन एक लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल हो रहे थे। बाउंसर्स द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश के बाद धक्का-मुक्की शुरू हो गई, जिससे भगदड़ का माहौल बन गया। इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू किया। मेरठ के डीएम दीपक मीणा ने बताया कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है, हालांकि कुछ महिलाएं गिर गईं थीं, जिन्हें सुरक्षित रूप से उठा लिया गया। डीएम ने यह भी बताया कि कथा के आयोजन के लिए सभी जरूरी परमिशन पहले ही प्राप्त की जा चुकी थीं और एंट्री गेट पर थोड़ी सी भीड़ के कारण यह भगदड़ हुई।