bsf 768x410 1

बंगाल के मुर्शिदाबाद में हालात तनावपूर्ण, वक्फ के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग…

खबर को शेयर करें

Azad reporter desk: वक्फ कानून के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़क गई। प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की और पुलिस पर पथराव किया, जिसके चलते स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस के अनुसार, जुमे की नमाज के बाद शमशेरगंज में डाकबंगला मोड़ से सुतिर सजुर मोड़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग-12 का एक हिस्सा ब्लॉक कर दिया गया था। प्रारंभ में प्रदर्शन शांतिपूर्ण था, लेकिन अचानक प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस वैन पर पथराव कर दिया, जिससे स्थिति बिगड़ गई।

पुलिस ने बताया कि इस हिंसा में 10 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उपद्रवियों के पास बम जैसे सामान भी थे, जिसके कारण पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागने पड़े। पुलिस की कार्रवाई से गुस्साई भीड़ और भड़क गई, जिससे हिंसा और बढ़ गई।बीजेपी ने ममता सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला है। हालांकि, जमीन पर तनाव बना हुआ है और स्थिति अभी भी संवेदनशील है। कुछ दिन पहले भी मुर्शिदाबाद में इसी कानून के विरोध में हिंसा हुई थी। पुलिस ने इस घटना की इनसाइड स्टोरी साझा करते हुए कहा कि पथराव की घटना के बाद ही प्रदर्शन ने हिंसक रूप धारण किया।

67f5ff79f380e bengal violence 090244294 16x9 1

फिलहाल, फ्लैगमार्च के बाद BSF ने मोर्चा संभाल लिया है। BSF के करीब 300 जवानों को शमशेरगंज थाना क्षेत्र के सैजुमुर और धुलियान के पास डाक बंगलो रोड व फरक्का क्षेत्र में तैनात किया गया है। स्थानीय पुलिस भी हालात को नियंत्रण में रखने के लिए BSF का सहयोग कर रही है। वहीं, सूबे के हालात पर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की है।