IMG 20250118 WA0013
|

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए सिराज, क्यों उठ गया भरोसा…

खबर को शेयर करें

Azad reporter news desk: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है, लेकिन इसमें एक बड़ा झटका भी लगा है इस टीम मे मोहम्मद सिराज को नहीं चुना गया है। यह फैसला काफी हैरान करने वाला है, खासकर तब जब सिराज ने साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप और साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की स्क्वाड का हिस्सा बनकर अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया था।चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया।हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा के अनुसार, सिराज को टीम में नहीं चुनने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि वह पुराने खेलने के तरीके से उतने खुश नहीं हैं। यह फैसला कितना सही है, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन मोहम्मद सिराज की क्षमताओं पर कोई संदेह नहीं है।आपको बता दे की मोहम्मद सिराज एक अच्छे गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने करियर में कई उपलब्धियाँ हासिल की हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला पांच विकेट हॉल बांग्लादेश के खिलाफ 22 दिसंबर 2022 को धाका में किया था। इसके अलावा, उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। सिराज ने नेशनल क्रिकेट में भी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, जहां उन्होंने रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए खेलते हुए कई महत्वपूर्ण विकेट लिए हैं।