1733750651691

संजय मल्होत्रा बने RBI के नए गवर्नर

खबर को शेयर करें
1733750651691

केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने राजस्व विभाग के सचिव, श्री संजय मल्होत्रा (IAS, राजस्थान कैडर, 1990 बैच) को RESERVE BANK OF INDIA (RBI) का नया गवर्नर नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 11 दिसंबर 2024 से प्रभावी होगी और वे इस पद पर अगले 3 वर्षों तक कार्य करेंगे।