सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक से लिया है खुला, पिता ने की पुष्टि
भारत की मशहूर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा और पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेटर शोएब मलिक अब साथ नहीं है । सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक से खुला ले लिया है।
कल शुक्रवार को शोएब मलिक के तीसरे निकाह की खबर सामने आई थी जिसके बाद से लगातार या चर्चा का विषय बना था कि क्या अब शोएब मलिक और सानिया मिर्जा साथ नहीं है इन सब बातों पर विराम लगाते हुए सानिया मिर्जा के पिता ने पुष्टि की है कि सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक से खुला ले लिया है। खुला इस्लाम धर्म में वह प्रक्रिया है जिसमें पत्नी स्वयं इच्छा से अपने पति से अलग हो सकती है।
इस्लाम धर्म लड़कियों को इजाजत देता है की अगर वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है तो वह उनसे अलग हो जाय। इस प्रक्रिया को खुला कहते हैं जिसका इस्तेमाल सानिया मिर्जा ने भी किया है।
यह तलाक का ही एक रूप है। जिसे पत्नी के फैसले पर लिया जाता है।
इस्लाम के जानकार बताते हैं कि हलाल काम में अल्लाह को सबसे ना पसंदीदा चीज़ तलाक़ है लेकिन वकत्ते जरूरत इस मरहल्ले से गुजरना पड़ता है जिसकी इजाजत अल्लाह ने भी दिया है।
जब पत्नी और पति अलग होते हैं तो अर्श तक हिल जाता है