BG 2025 03 14T103213.646

फिर बढ़ी राशन कार्ड KYC की तिथि ,पढ़े ये नया उपडेट

खबर को शेयर करें

Azad reporter desk: गरीबों और जरूरतमंदों को निशुल्क अनाज प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा गारंटी अधिनियम के तहत राशन कार्डों की KYC अनिवार्य की गई है। इसके लिए अब 31 मई तक का समय दिया गया है। गोंडा जिले में अब तक 73.61 फीसदी KYC कराई जा चुकी है, जबकि लक्ष्य 100 फीसदी है।

कोटेदार घर-घर पहुंच रहे हैं:

कोटेदार घर-घर पहुंचकर KYC करा रहे हैं, लेकिन कई लोगों का अंगूठा नहीं लग पा रहा है, जिससे लोग परेशान हैं। विभाग की ओर से रोजाना हो रही KYC की अपडेट ली जा रही है और कोटेदारों को तेजी लाने को निर्देशित किया जा रहा है।जिले में KYC की स्थितिगोंडा जिले में पात्र गृहस्थी के करीब साढ़े पांच लाख और अन्त्योदय योजना के 65 हजार कार्डधारक मौजूद हैं। इनमें यूनिटों की संख्या कुल 26 लाख 58 हजार है। बीते पांच मार्च तक इनमें से करीब 19 लाख 24 हजार यूनिटों की KYC हो चुकी है।

KYC के लिए आवश्यक दस्तावेज:

राशन कार्ड,आधार कार्ड,मतदाता पहचान पत्र,पैन कार्ड,बैंक पासबुक।

KYC के लिए क्या करना होगा:

कोटेदार के पास जाएं और अपने राशन कार्ड और आधार कार्ड की एक प्रति दें।कोटेदार आपकी KYC करेगा और आपको एक रसीद देगा।रसीद को सुरक्षित रखें और अपने राशन कार्ड की जांच करें।