IMG 20250115 150521

बरेली में रेल हादसा टला, लोको पायलट की सूझबूझ से बची बड़ी दुर्घटना

खबर को शेयर करें

Azad reporter news desk: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। बरेली-पीलीभीत रेल खंड पर एक यात्री रेलगाड़ी का इंजन पटरी पर रखे गए बड़े पत्थर से टकरा गया। हालांकि, ट्रेन के लोको पायलट ने समय पर ब्रेक लगा दिया, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।घटना सोमवार शाम 5 बजकर 45 मिनट की है, जब टनकपुर से बरेली सिटी जाने वाली रेलगाड़ी संख्या 75302 शाही रेलवे स्टेशन से रवाना होकर बिजौरिया रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी।

पैसेंजर ट्रेन का इंजन बिजौरिया रेलवे स्टेशन के पास किसी अज्ञात द्वारा पटरी पर रखे गए पत्थर से टकरा गया।रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि लोको पायलट ने ट्रेन को समय पर रोक दिया था। ट्रेन के बिजौरिया रेलवे स्टेशन पहुंचने पर लोको पायलट ने रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ जीआरपी को इसकी सूचना दी।

नवाबगंज थाने की पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है। रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर नेत्रपाल सिंह की शिकायत पर नवाबगंज थाने में मंगलवार देर रात रेलवे एक्ट-1989 की धारा 150 के तहत केस दर्ज किया गया है।