आग लगने की अफवाह के बाद ट्रेन से कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने कुचला
महाराष्ट्र के जलगांव जिले के परांडा रेलवे स्टेशन पर बुधवार (22 जनवरी) को एक दर्दनाक ट्रेन हादसा हुआ, जिसमें पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। दरअसल, जब यात्रियों ने ट्रेन में आग की सूचना सुनी, तो वे डर के मारे ट्रेन से बाहर कूद पड़े। इस बीच, दूसरे ट्रैक से गुजर रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने इन यात्रियों को कुचल दिया। यह हादसा मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस के जलगांव और परांडा स्टेशन के बीच हुआ। एक यात्री ने बताया कि जब ट्रेन चल रही थी, तब लोगों ने यह सोचकर कूदने की कोशिश की कि ट्रेन में आग लग गई है, और वहीं से बेंगलुरु एक्सप्रेस आ रही थी, जिससे यह भयावह दुर्घटना घटी।