Mufti Salman Azhari Latest News:-मुफ्ती सलमान अजहरी को गुजरात पुलीस ने किया कोर्ट में पेश।
Salman Azhari News :- 31 जनवरी को गुजरात के जूनागढ़ में दिए गए बयान को विवादित बताकर गुजरात एटीएस ने मौलाना अजहरी को बीते कल उनके मुंबई आवास ने उन्हें गिरफ्तार किया और फिर गुजरात लेकर चले गई आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है
मुफ्ती सलमान अजहरी भारत के सबसे मशहूर इस्लामिक स्कॉलर में से एक है उनके चाहने वाले सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मौजूद है इस खबर के बाद सभी काफी आहत नजर आ रहे हैं ट्विटर पर लगातार सलमान अजहरी के रिहाई की मांग की जा रही है।
बीते कल जैसे ही उनके चाहने वाले को पता चला सभी बड़ी तादाद में थाना के बाहर मौजूद हो गए और जमकर नारेबाजी करने लगे इसके बाद यातायात भी प्रभावित हो गया।
जिसके बाद सलमान अजहरी को खुद उनके चाहने वालों को समझाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ की लॉ एंड ऑर्डर को बिगड़ने न दे।
बीते कल से ही ट्विटर पर भी मुफ्ती सलमान अजहरी की रिहाई की मांग की जा रही है लोग लगातार उनके बारे में अपने हैंडल पर लिख रहे हैं। दुनिया के अलग-अलग कोने में उनकी रिहाई के लिए दुआओं की महफिल भी सजाई जा रही है।
सलमान अजहरी के बारे मशहूर जर्नलिस्ट तबरेज शम्स लिखते हैं के मुफ्ती सलमान अजहरी की पूरी क्लिप सामने आई है, वह दुनिया भर में मुसलमान के हालात पर गुफ्तगू करते हुए यह शेर सुना रहे हैं केवल भारत उनके सामने नहीं है, ऐसे में उनके शब्दों को भारत के हालात से जोड़ना ना इंसाफी और इजहारे राय की आजादी से महरूम करना है।
सोशल एक्टिविस्ट अशरफ हुसैन लिखते है की वो फिलिस्तीन पर बयान कर रहे थे, जिसके दौरान एक शेर पढ़ा गया, जिसके कुछ अंश काट कर IT सेल वालों ने झूठी खबरें फैला दी कि उन्होंने किसी समुदाय का ज़िक्र किया है।
सलमान अजहरी के चाहने वाले फरहान अपने ट्विटर हैंडल पर लिखते हैं
किसी नेता की चापलूसी करते हुए जेल नहीं गए है, नबी की नामूस की हिफाजत में जेल गए है।
अल्लाह त’ आला नामूसे रिसालत के पहरेदार मुफ्ती सलमान अज़हरी सहाब को ज़ालिमों के ज़ुल्म से महफ़ूज़ रखे आमीन!
