Sunny Leone के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में महतारी वंदन योजना के तहत फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम पर फर्जी दस्तावेजों से धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में साइबर कैफे संचालक नरेंद्र सेठिया को गिरफ्तार किया है। बस्तर थाना प्रभारी हर्ष धुंरधर के अनुसार, आरोपी ने योजना के पोर्टल पर फर्जी दस्तावेज अपलोड कर रजिस्ट्रेशन किया था। जांच में पता चला कि फर्जीवाड़ा बस्तर नगर पंचायत के एक साइबर कैफे से हुआ, जहां पुलिस ने छापा मारकर आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान नरेंद्र ने स्वीकार किया कि उसने सनी लियोनी के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर योजना के पोर्टल पर अपलोड किए थे। इससे पहले पुलिस ने एक अन्य आरोपी वीरेंद्र जोशी को गिरफ्तार किया था, जिसके बैंक खाते में योजना के पैसे जमा हो रहे थे। इस घटना ने प्रदेशभर में हड़कंप मचा दिया है। मामले में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बर्खास्त किया गया, जबकि परियोजना अधिकारी और महिला सुपरवाइजर को निलंबित किया गया है। सनी लियोनी ने भी 24 दिसंबर को इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और मामले की जल्द से जल्द जांच की मांग की। प्रशासन अब सभी संदिग्ध लाभार्थियों के खातों की जांच कर रहा है, ताकि इस तरह की धोखाधड़ी पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।