IMG 20250119 WA0014

महाकुंभ में भीषण आग: 3 सिलेंडर फटे, 25 टेंट जलकर खाक, कई लोग झुलसे

खबर को शेयर करें

Azad reporter news desk: महाकुंभ 2025 मेला क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है। शास्त्रीय ब्रिज के नीचे सेक्टर 19 के इलाके में भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह से 20 से 25 टेंट जलकर राख हो गए। कई लोगों के झुलसने की भी सूचना है।आग लगने की घटना शाम करीब चार बजे सेक्टर 16 स्थित दिगंबर अनी अखाड़ें में हुई। यहां प्रसाद बनाया जा रहा था, तभी अचानक आग लग गई।

WhatsApp Image 2025 01 19 at 4 47 36 PM

टेंट में रखे तीन सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गए।मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। कई दमकल की गाड़ियां पहुंची हैं और आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। दमकलकर्मियों की टीम आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रही है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। सीएम ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।इस घटना के बाद पूरे महाकुंभ मेला में अलर्ट जारी हो गया है।

WhatsApp Image 2025 01 19 at 5 08 28 PM

सभी सेक्टरों की फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा जा रहा है।एक चश्मदीद ने बताया कि आग लगने के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग अपने सामान को बचाने के लिए भागने लगे। इस दौरान कुछ लोगों के झुलसने की भी सूचना है।एक अन्य चश्मदीद ने बताया कि आग लगने के बाद उन्होंने दमकल की गाड़ियों को बुलाया। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मेहनत की।इस घटना के बाद महाकुंभ मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है।

IMG 20250119 WA0016

पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए काम कर रहे हैं।