ममता कुलकर्णी की भारत वापसी: कानूनी राहत और रियलिटी शो में एंट्री की अटकलें

By Desk 2 Zaid Rahman
बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री ममता कुलकर्णी एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्हें 2016 के बहुचर्चित ड्रग्स मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत मिली है। यह मामला उस समय सुर्खियों में आया था जब ठाणे पुलिस ने एक बड़े ड्रग रैकेट का खुलासा किया था, जिसमें ममता और उनके साथी विक्की गोस्वामी का नाम सामने आया था। ममता ने इन आरोपों को साजिश करार दिया था और अब इस कानूनी राहत के बाद उनकी भारत वापसी की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं।
साथ ही, ममता के “बिग बॉस 17” में शामिल होने की खबरें भी सुर्खियां बटोर रही हैं। अतीत में अध्यात्म और धर्म की ओर रुख कर चुकीं ममता ने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी, लेकिन अब बदलते हालात उनके वापसी के संकेत दे रहे हैं।