महाकुंभ में जियो की 5G स्पीड ने एयरटेल को छोड़ा पीछे, देखें पूरी रिपोर्ट…
Azad reporter desk: महाकुंभ मेले में रिलायंस जियो के 5G नेटवर्क ने शानदार प्रदर्शन किया है। ऊकला द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 201.87 एमबीपीएस रही, जो एयरटेल की 165.23 एमबीपीएस से करीब 36 एमबीपीएस अधिक है।
महाकुंभ में 5G नेटवर्क की उपलब्धता में भी जियो ने एयरटेल को पीछे छोड़ दिया। जियो के 5G नेटवर्क की उपलब्धता 89.9% रही, जो एयरटेल की 42.4% से दोगुना से भी ज्यादा है।महाकुंभ के दौरान, 5G नेटवर्क ने 4G के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया। 5G डाउनलोड स्पीड जनवरी की शुरुआत में 259.67 एमबीपीएस पर थी, जो 26 जनवरी वाले दिन गिरकर 151.09 एमबीपीएस पर आ गई थी, लेकिन मेला खत्म होने तक वापस 206.82 एमबीपीएस पर पहुंच गई।
भारी भीड़भाड़ के दौरान भी ब्राउज़िंग और वीडियो प्लेबैक में कोई खास देरी नहीं हुई। यह जियो के 5G नेटवर्क की मजबूती और क्षमता को दर्शाता है।महाकुंभ मेले में जियो के 5G नेटवर्क का प्रदर्शन एक बड़ी उपलब्धि है, जो कंपनी की तकनीकी क्षमता और ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।महाकुंभ मेला जनवरी की शुरुआत से फरवरी के अंत तक प्रयागराज में लगा था। इस दौरान, जियो और एयरटेल दोनों ने अपने 5G नेटवर्क का प्रदर्शन किया था।ऊकला द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, महाकुंभ में 5G नेटवर्क की स्पीड 4G से करीब 9 गुना तेज रही।
यह जियो के 5G नेटवर्क की क्षमता और मजबूती को दर्शाता है।महाकुंभ मेले में जियो के 5G नेटवर्क का प्रदर्शन एक बड़ी उपलब्धि है, जो कंपनी की तकनीकी क्षमता और ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।