IMG 20250215 WA0035

घटना मे घायलों की मदद के बजाय मुर्गे लूटने लगे ग्रामीण, मानवता हुई शर्मसार…

खबर को शेयर करें

Azad reporter desk: एक्सप्रेसवे पर एक अजीबो-गरीब घटना घटी, जहां सड़क हादसे के बाद लोग घायलों की मदद करने के बजाय मुर्गे लूटने में लग गए।आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई।

इस हादसे में वैन के ड्राइवर और हेल्पर घायल हो गए। वैन में मुर्गे भरे थे, और जब वैन पलटी, तो चालक और हेल्पर घायल हो गए और मदद को आवाज़ दे रहे थे। ग्रामीण मदद के बजाय मुर्गे लूटने लगे, जिसका जितना बस चला, उसने उतने मुर्गे उठाए और लेकर भाग गया, आखिर कहाँ गईं मानवता?

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें ग्रामीण मुर्गा लूटते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने मुर्गा लूट रहे ग्रामीणों को खदेड़ दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है।यह घटना लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के सकरावा थाना क्षेत्र के कट नंबर 142 पर हुई है। पुलिस ने बताया कि वैन अमेठी से फिरोजाबाद जा रही थी, जब चालक को झपकी आई और वैन अनियंत्रित होकर पलट गई।पुलिस ने आगे बताया कि वैन के ड्राइवर सलीम और हेल्पर कलीम अमेठी के मुसाफिर खाना थाना क्षेत्र के ठकुराइन गांव के निवासी हैं।

वे अमेठी से फिरोजाबाद जा रहे थे, जब यह हादसा हुआ।इस घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस ने आगे बताया कि वैन में भरे मुर्गों को भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।