West Bengal News :ममता बनर्जी ने विपक्षी गठबंधन INDIA alliance की कमान सौंपने का किया स्वागत

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को उन नेताओं का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (INDIA) की कमान तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख को सौंपने का प्रस्ताव रखा है। पूर्वी मेदिनीपुर जिले के तटीय शहर दीघा में तीन दिवसीय दौरे पर आईं बनर्जी ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि वह इस गठबंधन की मजबूती के लिए प्रार्थना करेंगी।

बनर्जी ने कहा, “मैं सभी की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इतना सम्मान दिया है। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं। मैं चाहती हूं कि वे और उनकी पार्टी अच्छा करें। साथ ही, मैं चाहती हूं कि ‘इंडिया’ गठबंधन भी सफल हो।”
यह बयान एक ऐसे समय में आया है जब विपक्षी एकता की आवश्यकता को लेकर चर्चा बढ़ रही है।
#INDIAAlliance #MamataBanerjee #OppositionUnity #TrinamoolCongress #WestBengalPolitics