उत्तराखंड के भीमताल में भीषण बस हादसा, 3 की मौत, 24 से ज्यादा घायल

उत्तराखंड के अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग पर आमडाली के पास 1500 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 24 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जैसे ही इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिली, पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गए। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने भी मौके पर पहुंचकर घायलों को निकालने और उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाने के लिए तत्परता से काम शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। प्रशासन ने घटना के तुरंत बाद 15 एम्बुलेंस हल्द्वानी भेजी, ताकि घायलों को शीघ्र इलाज मिल सके। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त करते हुए स्थानीय प्रशासन को राहत कार्यों को और तेज करने के निर्देश दिए। उत्तराखंड में हाल के दिनों में सड़क हादसों में बढ़ोतरी ने जनता और प्रशासन दोनों के लिए चिंता का विषय बना दिया है। पिछले महीने अल्मोड़ा में हुई एक दुर्घटना में 36 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 12 नवंबर को देहरादून में एक और कार हादसे में छह छात्रों की जान चली गई थी।