WhatsApp Image 2024 12 20 at 12.34.18 PM

जयपुर में सीएनजी टैंकर ब्लास्ट से भीषण हादसा, 7 की मौत, 39 घायल

खबर को शेयर करें
WhatsApp Image 2024 12 20 at 12.34.18 PM 1

जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भांकरोटा इलाके में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब एक सीएनजी टैंकर में जोरदार ब्लास्ट से पूरा इलाका दहल उठा। इस भयानक विस्फोट की चपेट में हाईवे से गुजर रहे करीब 40 वाहन आ गए, जिनमें आग की लपटें इतनी तेजी से फैलीं कि 7 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और 39 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हाईवे के किनारे स्थित पाइप फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई, जबकि पास का पेट्रोल पंप भी आग की जद में आ गया। धमाके के बाद वाहनों की आपसी टक्कर से आग और तेजी से फैल गई, जिससे चारों तरफ धुआं ही धुआं छा गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। हाईवे को दोनों तरफ से अस्थायी रूप से बंद कर ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया गया है। जयपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र सोनी ने हादसे में 7 मौतों और 40 से अधिक वाहनों के जलने की पुष्टि की है।