BIRTHDAY

देशभर में होली की धूम, इन नेताओं ने दी त्योहार की बधाई…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: देशभर में आज होली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। रंगों का त्योहार होली, जो भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा है, हर किसी के चेहरे पर खुशी और उल्लास की लहर लेकर आया है।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होली के इस शुभ अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है।

राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने संदेश में कहा, “रंगों के त्योहार होली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। हर्षोल्लास का यह पर्व एकता, प्रेम और सद्भाव का संदेश देता है।”प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आप सभी को होली की ढेरों शुभकामनाएं। हर्ष और उल्लास से भरा यह पावन-पर्व हर किसी के जीवन में नई उमंग और ऊर्जा का संचार करने के साथ ही देशवासियों की एकता के रंग को और प्रगाढ़ करे, यही कामना है।

“गृह मंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को होली की बधाई दी है। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर कहा, “उमंग, उत्साह और रंगों के पर्व ‘होली’ की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में उत्तरोत्तर समृद्धि, उन्नति और संपन्नता लेकर आए।”दिल्ली में सुरक्षा के खास इंतेजाम किए गए हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 25 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इनकी मदद के लिए अर्धसैनिक बल भी मौजूद रहेंगे। राष्ट्रीय राजधानी के 300 से अधिक संवेदनशील स्थानों की पहचान की गई है, जहां पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां लगातार निगरानी रख रही हैं।इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी देशवासियों को होली की बधाई दी है।

उन्होंने एक्स पर लिखा, “रंग, उमंग, उत्साह और तरंग के पावन पर्व होली की आप सभी को शुभकामनाएं! होली का पर्व एकता का संदेशवाहक है, जो हमें प्रेम और सौहार्द के साथ सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है।”