TOTO 22
|

Oscar अवॉर्ड सेरेमनी के इतिहास मे पहली बार बोली गई हिंदी…

खबर को शेयर करें

Azad reporter desk: लॉस एंजिलस में डॉल्बी थिएटर में आयोजित 97वीं ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में एड्रिअन ब्रॉडी और मिकी मेडिसन ने बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस के अवॉर्ड जीते। इस साल की सेरेमनी को अमेरिकी टीवी होस्ट केनन ओब्रायन ने होस्ट किया।

सेरेमनी के दौरान एक दिलचस्प और ऐतिहासिक मोड़ आया, जब केनन ओब्रायन ने भारत में दर्शकों को संबोधित करते हुए हिंदी में कहा, “जो लोग भारत से देख रहे हैं, उनके लिए कहना चाहता हूं। नमस्कार, वहां इस समय सुबह हो रही होगी, नाश्ते के साथ ऑस्कर देख रहे हैं आप लोग।”इस तरह केनन ओब्रायन ऑस्कर के इतिहास में पहले होस्ट बने जिन्होंने हिंदी में भाषा का उपयोग किया। सेरेमनी के दौरान अचानक लॉस एंजिलिस में 3.9 मैग्निट्यूड का भूकंप आया, लेकिन यह घटना किसी बड़े नुकसान का कारण नहीं बनी।